चंदौली, दिसम्बर 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से हर घर जल पहुंचाने के लिये लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है। इसके बाद भी ब्लॉक रोड पर डेढ़ साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। जबकि जल निगम की भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग ने पाइप की मरम्मत के बाद उसे ब्लाक कर दिया है। जिससे पानी आगे नहीं जा रहा है। जिसकी वहज से पानी की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है। समस्या से निजात नहीं होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है। सकलडीहा कस्बा स्थित टिमिलपुर में एक मात्रतीन लाख लीटर की पानी टंकी से सकलडीहा, नागेपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर, ईटवा सहित विभिन्न गावों में पेयजल आपूर्ति होती है। बीते डेढ़ साल पूर्व ईटवा प्राइमरी स्...