रांची, नवम्बर 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के कुड़की गांव में लगभग डेढ़ साल से नौनिहालों के मंदिर में ताला लटक रहा है। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, पालन-पोषण ओर खेलकूद के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र मंदिर के समान होता है। जहां बच्चों के लिए सरकार के द्वारा सर्वागीण विकास के हर उपाए तैयार रहते हैं। भवन में रंग रोगन से लेकर हर कलाकृति बच्चों को आंगनबाड़ी सेंटर की ओर खींच ले जाता है। लेकिन मुरहू के कुड़की गांव में बाल विकास केन्द्र मुरहू और आंगनबाड़ी केन्द्र के भू दाता के विवाद के कारण यह केन्द्र लगभग डेढ़ साल से बंद है। ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि लगभग डेढ़ साल पूर्व गांव में संयोजिका चयन को लेकर प्रवेक्षक और जमीनदाता के बीच अनबन हुई। जिसके बाद से जमीनदाता ने आंगनबाड़ी केन्द्र में ही ताला जड़ दिया। जिसे लेकर तत्क...