जयपुर, नवम्बर 22 -- शारीरिक शिक्षक भर्ती-2022 में फर्जी डिग्रियां और बैकडेट अंकतालिकाएं जारी करवाने वाले कुख्यात गिरोह के मास्टरमाइंड को एसओजी ने आखिरकार पकड़ लिया। 25 हजार रुपये के इनामी और करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी रवि कुमार उर्फ रवि त्यागी (38) को शुक्रवार देर रात नोएडा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, और इसी दौरान एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। एसओजी एडीजी विशाल बंसल के अनुसार, आरोपी लंबे समय से लगातार ठिकाने बदलता हुआ धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में छुपता रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। नोएडा में उसके लोकेशन की सटीक सूचना मिलते ही टीम ने ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि रवि त्...