चक्रधरपुर, दिसम्बर 5 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड के ऐसे कई सड़क है, जिसका शिलान्यास तो सांसद-विधायक द्वारा बड़े धूमधाम से कर दिया गया। लेकिन, सड़क मरम्मत कार्य या सुदृढ़ीकरण कार्य के शुरू करने के कुछ दिन बाद ठेकेदार द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया जिसका खामियाजा क्षेत्र के आम ग्रामीणों भुगतान पड़ रहा है। कार्य शुरू करने के साथ ही सड़क को खोद दिया गया। पुराने पुलिया को तोड़ा दिया गया। जिससे मरम्मत कार्य किया जा सके। लेकिन, तोड़-फोड़ करने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया है। जिसमें से एक सड़क सोनुवा के आसनतलिया से उदयपुर सड़क की। यह सड़क आसनतलिया गांव के एनएच 320डी से टोंटोसाई, सेगईसाई होकर उदयपुर तक करीब साढ़े पांच किमी बनने वाली है। जिसका लाभ आसनतलिया व गोलमुंडा पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को मिलने वाला था। लेकिन, ...