गंगापार, दिसम्बर 28 -- कुढा रोड से धोबिया मोड़ तक बनी पक्की सड़क खस्ताहाल हो गई है। 2021 में पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 900 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन महज डेढ़ साल के भीतर ही सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगीं और अब हालात यह है कि पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह स्थिति न सिर्फ विभागीय लापरवाही की पोल खोलती है, बल्कि ठेकेदार की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। निर्माण के बाद जहां लोगों में खुशी का माहौल था, वहीं आज वही सड़क ग्रामीणों, राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन गई है। दो जनपदों को जोड़ने वाली यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसी मार्ग पर दो विद्यालय स्थित हैं और दर्जनों गांवों का रोजमर्रा का आवागमन इसी रास्ते से होता है। इसके अलावा यह सड़क जेठवारा मार्ग से जुड़ती है, जिससे रेलवे फटकी पर आप...