गढ़वा, जुलाई 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब डेढ़ साल बा अस्पताल के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार की उपस्थिति में मरीज का एक्स-रे कर डिजिटल एक्स-रे मशीन को चालू किया गया। 18 महीने पहले लगे डिजिटल एक्स-रे मशीन तकनीकी समस्याओं और विभागीय अनदेखी की वजह से बंद पड़ा हुआ था। उसका खामियाजा अस्पताल पहुंचने वाले गरीब और असहाय तबके के मरीजों व उनके परिजनों को भुगतना पड़ता था। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के लगातार मांग और जिला प्रशासन के संज्ञान लेने के बाद उसे सुचारू रूप से शुरू किया गया है। उससे क्षेत्र के मरीजों को अब एक्स-रे के लिए प्राइवेट क्लिनिक और गढ़वा जिला मुख्यालय जाने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा। डिजिटल एक्स-रे मशीन चालू होने से अब मरीजों को बेहतर गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट कम समय में उपलब्ध हो सकेगी। उसके स...