बोकारो, जून 19 -- चिरा चास पुलिस डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी राजाराम हत्याकांड व मानव अंग तस्करी का खुलासा नहीं कर पाई है। थाना व चास एसडीपीओ कार्यालय का चक्कर काटकर निराश हो चुके मृतक के भाई फुदनीडीह निवासी रघुनाथ शर्मा ने बुधवार को बोकारो एसपी को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। अपने भाई के कातिल को पकड़ने का गुहार लगाया है। सूचक का मृतक भाई 12 दिसंबर 2023 को बाइक से चिरा चास जाने को बोलकर घर से निकला, पर वापस नहीं लौटा। 14 दिसंबर को उस वक्त के चास मु0 थाना, जो अब चिरा चास थाना है, में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया। पर पुलिस गंभीर नहीं हुई। इस बीच 18 दिसंबर को एक नाले से उनके मृत भाई का शव बरामद किया गया, उसकी दोनों आंखे निकाली हुई थी। मानव अंग तस्करों ने उसके अंग निकलने के बाद हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। आंख निकाला ...