प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) को आखिरकार डेढ़ साल बाद बीओजी (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) का नया चेयरमैन मिल गया है। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक प्रो. भीम सिंह को संस्थान का नया बीओजी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मार्च 2024 में तत्कालीन बीओजी चेयरमैन डॉ. आनंद देशपांडे ने इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद रिक्त था। अब नए चेयरमैन की नियुक्ति से शिक्षक भर्ती और अन्य लंबित कार्यों को गति मिलेगी। संस्थान से जुड़े शिक्षकों और छात्रों का मानना है कि प्रो. सिंह की नियुक्ति से न केवल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि शोध, नवाचार और उद्योग सहयोग को भी नया आयाम मिलेगा। प्रो. सिंह ने रुड़की विश्वविद्यालय से बीई (इलेक्ट्रिकल) तथा आईआईटी दिल्ली से एमटेक और पीएचडी की उपा...