सिमडेगा, अगस्त 2 -- बानो, प्रतिनिधि। कानारोवा पंचायत के बाघरूपटा गिरजा टोली में डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को बिजली बहाल हुई। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव की महिलाओं ने ही शनिवार को फीता काटकर नए ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन किया। महिलाओं ने बताया कि गांव में लगा ट्रांस्फार्मर पिछले डेढ़ वर्ष से खराब पड़ा था। जिससे पूरा टोला अंधेरे में डूबा हुआ था। ग्रामीणों की लगातार शिकायत और प्रयासों के बाद झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन एवं सचिव अमित बडिंग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को इसकी जानकारी दी। इसके बाद विधायक की पहल पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। मौके पर तनवीर हुसैन, अमित बडिंग, ख्रिस्तोफर सिंदुरिया, राहिल समद, मुखिया मेंसिलिना तिर्की, विकास मगहिया, ललित बड़ाइक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...