मेरठ, अक्टूबर 10 -- जानी क्षेत्र के सिसौला गांव में अपने घर के बाहर खेल रहा एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा संदिग्ध हालात में घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। चर्चा है कि बच्चा स्थानीय प्राइवेट स्कूल बस की टक्कर से घायल हुआ था। सिसौला निवासी जमील का डेढ़ साल का बेटा जीशान गुरुवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान अचानक वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को मेरठ प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के चलते परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जानी थाने में बच्चे की मौत छत से नीचे गिरकर होने की बात कही। हालांकि गांव में चर्चाएं चल रही हैं कि बच्चा किसी स्कूल बस से घायल हुआ था।

हिंदी हिन...