एक संवाददाता, मई 14 -- पूर्णिया जिले के भवानीपुर थानाक्षेत्र के भमेठ गांव के ब्रह्मदेव कुमार ने अपनी 18 महीने की पुत्री जाह्नवी कुमारी की मुंह और नाक दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की मां हीना कुमारी ने पुत्री की हत्या को लेकर पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी और देवर कैलाश राम पर हत्या का आरोप लगाकर भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हीना कुमारी ने बताया कि उसके पति, सास और देवर जाह्नवी को जन्म के समय से ही किन्नर बता रहे थे। उसके पति ने मासूम बच्ची को किन्नर बताकर पहले भी उसे मारने का प्रयास किया था, लेकिन उसने किसी तरह अपनी बच्ची को बचा लिया था। हीना ने बताया कि मंगलवार को वो मक्का छीलने बहियार गई थी। इसी बीच उसके पति ब्रह्मदेव कुमार ने सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर बच्ची की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। ज...