रांची, मई 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शांति नगर में शुक्रवार को एक नकाबपोश महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची को एक घर अंदर छोड़ कर भाग गई। जिस समय बच्ची को छोड़ा गया, उस समय किसी को एहसास नहीं था। शाम लगभग पांच बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग वहां गए तो देखा वह अकेले जमीन पर लेटकर रो रही है। इसकी जानकारी मिलने पर तोरपा थाना की पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया। बच्ची को शनिवार को बाल संरक्षण समिति को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...