बांका, फरवरी 23 -- प्रस्तुति- मुकेश कुमार सिंह फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिले के खेसर-तारापुर मार्ग पर बहोरना गांव के पास स्थित लोहागढ़ नदी पर बना पुल पिछले साल आई भयंकर बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गया था। इस घटना को डेढ़ वर्ष बीत चुका है, लेकिन अब तक इस महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग और सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, परंतु पुल न होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जब पुल ध्वस्त हुआ था, तब विभाग ने अस्थायी रूप से नदी के दक्षिण में डायवर्शन का निर्माण कर यातायात बहाल किया था। हालांकि, इस वर्ष पुनः बाढ़ आने के कारण वह डायवर्शन भी बह गया। हाल ही में इसे फिर से मरम्मत कर चालू किया गया है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। इस मार्ग से खेसर, घनुआ, डु...