फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाढ़ माेहल्ला और महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन का व बस्सा पाड़ा में सड़क निर्माण शुरू किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कॉलोनी निवासियों से नारियल तुड़वाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। डेढ वर्ष बाद ओल्ड फरीदाबाद के लोग बराही तालाब में नौकायन कर सकेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वाल्मीकि मंदिर परिसर में लंबित सामुदायिक भवन जिस पर लगभग 52.5 लाख रुपये की लागत से निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इस परियोजना के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ी, तो सरकार उसे भी उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही ओल्ड फरीदाबाद की विभिन्न गलियों के पक्की करने के कार्य की भी शुरुआत की गई। इन कार्यों में 18.5 लाख रुपये और 22.5 लाख रुपये की लागत से दो प्रमुख गली वि...