धनबाद, जून 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में डेढ़ वर्षों बाद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 18 जून को होनेवाली है। दिशा की बैठक में जिले के सांसद, विधायक समेत आमंत्रित सदस्यों को भी बुलाया गया है। दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधि उन मुद्दों पर जवाब मांगेंगे, जिन्हें उनलोगों ने पिछली बैठक में उठाया था। उन समस्याओं पर अब तक विभाग की ओर से क्या कार्रवाई हुई, इसपर भी जवाब मांगा जाएगा। धनबाद में दिशा की अंतिम बैठक छह जनवरी 2024 को हुई थी। उसके बाद अब बैठक होने वाली है। धनबाद सांसद ढुलू महतो की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हो रही है। डीसी ऑफिस में 18 जून को सुबह 11.30 बजे से बैठक होगी। बतौर सांसद ढुलू महतो पहली बार इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद के सभी छह विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष शाम...