मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए 1,61,127 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन को पूरा नहीं किया था। इन्हें 27 से 30 दिसंबर तक का मौका दिया गया है। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि सीटीईटी परीक्षा के 21वें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हुई। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक थी। इस दौरान कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने आवेदन किये। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद, कुछ उम्मीदवारों द्वारा आवेदन जमा न कर पाने की शिकायतें प्राप्त हुईं। आगे की समीक्षा करने पर पता चला कि 1,61,127 अपूर्ण पंजीकरण थे, जिन्हें पूर्ण और अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदनों में परिवर्तित नहीं किया गया था। चूंकि सीटीईटी का यह संस्करण लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है,...