आगरा, जून 14 -- जनपद में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आठ शातिर अंर्तजनपदीय टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। सोरों कोतवाली, एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। टप्पेबाजों से पुलिस ने 30 हजार रुपये की नकदी, घटना में प्रयोग की जाने वाली स्कॉर्पियो कार बरामद की है। पुलिस ने टप्पेबाजों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। साथ ही उनका आपराधिक इतिहास भी जुटाया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया है कि गत छह मई को राजेश पुत्र गौरीशंकर निवासी मानपुर नगरिया सोरों रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि सुबह उसने बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। बैंक में रुपये गिनते समय ही दो लोग पहुंचकर अपने पैसे जमा कराने की कहकर उन्हें गुमराह करने लगे। जब वह बैंक से बाहर आए तो रास्ते में फिर से घेर लिया और टप्पेबाजी कर एक लाख रुपय...