मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- जिले में सरकारी स्कूल के डेढ़ लाख बच्चों की पहचान पर संकट है। इन बच्चों के नाम से लेकर आधार तक में कई तरह की गड़बड़ी मिली है। जांच में यह मामला सामने आया है। एक-एक स्कूल में 200 से 300 तक ऐसे बच्चे हैं। यू डायस के डाटा में इस तरह की गड़बड़ी मिली है। यू डायस में बच्चों के प्रोफाइल को अपडेट करना था। उनके आधार कार्ड के साथ ही उनका अगली कक्षा में प्रमोशन, माता पिता का नाम, पता सभी अपडेट करने का निर्देश दिया गया था। इस अपडेशन में कई तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है। इन गड़बड़ियों से स्कूलों में बच्चों की संख्या में फर्जीवाड़ा भी सामने आ रहा है। बच्चों के प्रोफाइल अपडेट करने को लेकर तीन महीने से प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने जवाब मांगा है कि इतना समय मिलने के बाद भी बच्चों का रिकार्ड दुरूस्त नहीं होना बताता है कि ये बच्चे...