प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज। गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल की सर्विस लेन को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मलाक हरहर से पुल को जोड़ने के लिए चार किमी लंबी लेन के लिए डेढ़ लाख टन राख का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए पुल बना रही सिंगला कंपनी ने एनटीसीपी से करार पर समझौता किया है। मई के दूसरे सप्ताह से राख के साथ मिट्टी व पत्थर के मिश्रण से लेन को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। कंपनी की ओर से जहां एक सप्ताह पहले पुल को बनाने के लिए डेढ़ साल की मोहलत दिए जाने को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखा गया था। वहीं 17 अप्रैल को चार किमी की सर्विस लेन के लिए राख उपलब्ध कराने को एनटीपीसी से करार किया गया। इस लेन को बनाने के लिए राख की खेप मई के दूसरे सप्ताह से आनी शुरू हो जाएगी और जिसे तैयार करने में कम से कम छह महीने का...