सोनभद्र, मई 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सोमवार को लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्यमंत्री के संबोधन का कलक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रभारी मंत्री ने टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने पांच स्मार्ट क्लास स्थापना, पांच आईसीटी लैब, पांच समर कैम्प व पांच निपुण सम्मान प्रमाण-पत्र का वितरण भी किये। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्...