मुरादाबाद, मई 23 -- प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के अंतर्गत साल में सिर्फ बीस रुपये चुकाकर दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के लिए पंजीकृत जनपद में बैंकों के डेढ़ लाख खाताधारकों ने बीमा सुरक्षा के इस कवच को हटवा लिया है। बैंक अधिकारियों ने काफी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताकर इस मामले का खुलासा किया है। जनपद के बैंकों में खाता खुलवाने वाले बारह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकृत कराए गए थे। इस महीने में बीमाधारकों के खाते से बीस रुपये काटकर बैंकों को रिन्यूअल कराना था, लेकिन, करीब पंद्रह फीसदी लोगों ने बैंक में दरख्वास्त लगाकर अपना नाम योजना से हटवा लिया। इन लोगों ने बीस रुपये खाते से बेवजह काटे जाने का हवाला दिया। बैंक अधिकारियों के मुताबिक इनमें से काफी संख्या छात्रों की है जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिए अपना ख...