गोपालगंज, अगस्त 24 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयलादेवा गांव में एक विवाहिता अपने तीन वर्षीय मासूम पुत्र और करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के जेवर व कपड़ा लेकर रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई। इस संबंध में पीड़ित पति धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने अपने ससुर, सास और साले पर आरोप लगाया है कि जेवर और कपड़ा हड़पने की नीयत से उनकी पत्नी को रहस्यमय ढंग से गायब कर दिया गया है। बताया गया कि विवाहिता अपने मायके, उचकागांव थाना क्षेत्र के राजापुर लोहार टोली गांव गई हुई थी, जहां से दो दिन पूर्व अचानक लापता हो गई। पति ने कहा हे कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने परिजनों के साथ काफी खोजबीन की, लेकिन पत्नी और बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। पत्नी और बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशं...