मेरठ, नवम्बर 20 -- स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें लगातार आ रही हैं। अब बुढ़ाना गेट निवासी सुशील कुमार गोयल का कनेक्शन संख्या 5384250000 चार महीने का बिल एक लाख 64 हजार रुपये आ गया। उनका बिजली का बिल हर महीने औसतन दस हजार रुपये के आसपास आता था। 25 जुलाई 225 को स्मार्ट मीटर लगाने के बाद से अब बिजली का बिल एक लाख 64 हजार 525 रुपये आया। उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज कराई तो बुधवार को अधिकारियों ने संशोधित बिल करीब 25 हजार रुपये का बनाकर उपलब्ध कराया। अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल प्रथम सौरभ मंगला ने बताया कि शिकायत मिलते ही बिल संशोधित कराकर उपभोक्ता को उपलब्ध करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...