कानपुर, जनवरी 20 -- चकेरी। पीएसी मोड़ में डेढ़ माह से चोक पड़ी सीवर लाइन की समस्या को लेकर मंगलवार को इलाके के लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही समस्या का निदान किए जाने की मांग की। चकेरी के पीएसी मोड़ निवासी शरद, विक्की, मुन्नीदेवी, मंजू समेत आदि ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से सीवर लाइन चोक पड़ी है। इससे गंदा पानी सड़क के साथ साथ घरों में घुस जाता है। वहीं समस्या दूर न होने पर दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। साथ ही बीमारियां फैलने की आशंका है। लोगों ने प्रदर्शनकर चोक पड़ी सीवर लाइन साफ करने की मांग की। लोगों का कहना है कि पार्षद समेत अधिकारियों से शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हो रहा है। इसे लेकर उनका घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...