गुड़गांव, नवम्बर 16 -- सोहना। सोहना शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (गुरुग्राम-अलवर) पर स्थित दमदमा चौक पिछले करीब डेढ़ माह से जाम का पर्याय बन गया है। चौक पर लगी लालबत्ती (ट्रैफिक लाइट) खराब होने के कारण वाहन चालक, विद्यार्थी, और नौकरी-रोजगार पर जाने वाले लोग गंभीर रूप से परेशान हो रहे हैं। चूंगी नंबर दो और दमदमा चौक पर लगी लालबत्तियाँ वाहनों की टक्कर से टूटी पड़ी हैं। दमदमा चौक पर पूरे दिन में 10 से 12 बार जाम लग जाता है। एक बार जाम लगने पर सामान्य बस स्टैंड, नागरिक अस्पताल मार्ग, गुरुग्राम मार्ग, और दमदमा मार्ग जैसे सभी रास्तों पर 300 से 400 वाहन तक लंबी लाइनों में फंस जाते हैं। जाम से सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थी उठा रहे हैं, जो स्कूल और कॉलेज समय पर नहीं पहुंच पाते। अभिभावक राकेश ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के...