सिमडेगा, जून 2 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के के कोनपाला पंचायत के सर्पलाता गांव में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तेलेस्फोर केरकेट्टा ने की। बैठक में समाजसेवी दीपक लकड़ा उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त बिजली समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ माह से बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई सहित कई कार्य बाधित हो रहे है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व उप मुखिया सह समाज सेवी दीपक लकड़ा ने कहा कि एक माह से ज्यादा समय से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। लेकिन विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बनाया जाना उनकी लचर व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं करता है तो मजबूर होकर आंदोलन करना होगा। जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...