लखनऊ, अप्रैल 24 -- बीते डेढ़ माह से लखनऊ के देवा रोड स्थित जंगल में घूम रहा तेंदुआ गुरुवार को पकड़ लिया गया। सुबह देवा रोड के चिनहट क्षेत्र के पूर्वी इलाके में तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए तीन पिंजरे और पांच ट्रैप कैमरा की मदद ली गई। इस ऑपरेशन को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह के निर्देशन पर कुकरैल रेंज की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर बहराइच के कतर्निया घाट भेज दिया। देवा रोड स्थित टाटा मोटर्स के जंगल में डेढ़ माह पहले तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग को मिली थी। मौके पर वन टीम ने जांच की तो तेंदुआ का कोई पगचिह्न नहीं मिला। कुछ दिन बीतने के बाद एक बार फिर तेंदुआ दिखा तो वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल के संभावित क्षेत्र में ट्रैप कैमरा लगाया। ट्रैप कैमरा में तेंद...