अयोध्या, दिसम्बर 11 -- - क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, औने- पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर किसान अमानीगंज,संवाददाता। विकासखंड अमानीगंज के धान क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं बोलबाला है आरोप है कि कहीं पर बोरे का अभाव है तो कहीं पर मिलर के साथ अनुबंध नहीं है। कुछ केंद्रों पर जरूरत के समय मशीन बंद हो जाती है। आरोप है कि खरीद के लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद कोई भी क्रय केंद्र सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।इन्हीं परेशानियों के चलते किसानों को प्रतिदिन क्रय केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। क्रय केंद्रों द्वारा समय से किसानों का धान ना खरीद पाने से किसान अपनी उपज का उचित लाभ न पाकर अपने धान को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है। किसान राम अधीन मौर्य, दीपक यादव और प्रदीप बताते हैं कि समस्याओं के कारण मिलरों को एफसीआई अपनी अग्रि...