बोकारो, मई 17 -- बोकारो जिले के सरकारी स्कूलों में अभी तक सभी कक्षा की किताबों को वितरण नहीं हो पाया है। जबकि नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी सभी कक्षा के बच्चों को सभी किताबें अभी तक नहीं मिली है। वहीं विभाग की ओर से बच्चों के बीच किताबों का वितरण शुरू हुआ है। लेकिन इसकी गति काफी धीमी है। जिले के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से लेकर 4 जून तक हो जाएगी। किताब के नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति में गर्मी छुट्टी में स्कूलों के बच्चे बिना किातब के पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। सरकारी स्कूलों में जिन कक्षा की किताबें नहीं मिल पाई है वहां पुरानी किताबों से ही पढ़ाई की जा रही है। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग कक्षाओं की किताबें अलग-अलग मुद्रक छाप रहे हैं जिसके कारण एक समान काम नहीं हो रहा है। वर्तमान में विभाग ...