मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बोचहां थाना क्षेत्र में दरभंगा फोरलेन पर सत्संग द्वार के पास से मुर्गी दाना लोड ट्रक चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर घटना के डेढ़ माह बाद एफआईआर दर्ज की गई है। जब शुरुआत में ट्रक चालक वैशाली के भगवानपुर थाना के प्रतापटांड निवासी शैलेश कुमार चंदन ने बोचहां थाना में आवेदन दिया था तो केस लेने से इंकार कर दिया गया था। इसके बाद चालक ने कोर्ट में परिवाद दायर कराया था। परिवाद पर सुनवाई के बाद बोचहां थानेदार को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन करने का निर्देश दिया। चालक ने परिवाद में कहा है कि वह बीते 23 फरवरी की रात मुजफ्फरपुर से दस चक्के के ट्रक पर मुर्गी दाना लोडकर दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान खलासी के पेट में तेज दर्द हुआ और वह छटपटाने लगा। तब गाड़ी को फोरलेन पर लगाकर लॉक कर दिया और खलासी ...