कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। खड्डा तहसील परिसर से डेढ़ माह चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बिहार के बेतिया क्षेत्र से बरामद कर बाइक स्वामी को सौंप दिया। बाइक मिलने के बाद उसके स्वामी ने पुलिस के प्रति आभार जताया है। कस्बे के सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी राहुल दुबे पुत्र वीरेंद्र दुबे पिछले 28 नवंबर को खड्डा तहसील में बाइक से किसी काम से गए थे। इस दौरान लिफ्टर उनकी बाइक लेकर भाग गये। इसकी तहरीर राहुल ने थाने में देकर बाइक बरामद करने की मांग की थी। इस पर पुलिस बाइक को बरामद करने में जुट गयी। पश्चिम चम्पारण बेतिया के थाना नौतन से खड्डा पुलिस को सूचना मिली कि कुशीनगर नम्बर की बाइक मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बाइक स्वामी राहुल के साथ बिहार नौतन थाने पहुंच गयी और आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद बाइक को कब्जे में लेकर खड्डा थाने पहुंच कागजात के आधार पर ...