प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- परिवार की मर्जी के खिलाफ डेढ़ महीने पहले प्रेम विवाह करने वाला राकेश ही अपनी पत्नी रविता का हत्यारा निकला। बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपी राकेश को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस के अनुसार शादी के बाद रविता के स्वभाव में अचानक बदलाव, आए दिन झगड़े व तानों से तंग आकर राकेश ने हत्या की साजिश रची थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी राकेश को जेल भेज दिया। शाहपुर पीपलगांव निवासी 25 वर्षीय राकेश ने डेढ़ महीने पहले कटहुला गांव निवासी किशनलाल की छोटी बेटी 22 वर्षीय रविता से प्रेम विवाह किया। गैर बिरादरी में शादी करने से राकेश के परिजनों ने उससे नाता तोड़ दिया था। राकेश शादी के बाद अपनी ससुराल में ही रहने लगा। पुलिस के अनुसार, शादी के बाद रविता का राकेश के प्रति स्वभाव बदलने लगा था। वह अपने परिजनों के सामने भी राकेश की ब...