रांची, अगस्त 1 -- रांची, संवाददाता। डेढ़ माह की बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी मां सुनीता देवी का बयान सीआरपीसी 313 के तहत अपर न्यायायुक्त अरविंद कुमार की अदालत में दर्ज हुआ। अब इस मामले में 11 अगस्त से बहस शुरू होगी, जिसके बाद कोर्ट फैसला सुनाएगी। घटना 18 मार्च 2021 की है। आरोपी के पति भावेश्वर महतो ने अनगड़ा थाना में कांड संख्या 25/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार, सुनीता देवी ने पति को फोन कर बताया कि बेटी राधिका कुमारी घर से गायब है। खोजबीन के दौरान बच्ची का जला हुआ शव घर के पीछे गड्ढे में मिला। पूछताछ में सुनीता देवी ने बच्ची को कपड़े में लपेटकर जला देने की बात कबूल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...