गढ़वा, जुलाई 5 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सरकारी 108 एंबुलेंस सेवा बीते डेढ़ माह से खराब पड़ी हुई है। यह 108 एबुलेंस सीएचसी में छुपाकर रखा गया है। एंबुलेंस सेवा ठप होने के कारण जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानिया का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी परिसर में खड़ी दोनों एंबुलेंस जर्जर हालत में खराब पड़ी हैं। विभाग की लापरवाही के कारण अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। मामले में में सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस खराब होने के मामले में कई बार जिला प्रशासन और विभाग को लिखित सूचना दी जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। क्षेत्र के ग्रामीणों और मरीजों का कहना है कि आपात स्थिति में मरीजों को प्राइवेट वाहन या ऑटो रिक्शा से स्थानीय या गढ़वा अस्पताल जाना पड़ रहा है। उससे गरीब और दूरदराज के लो...