मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मॉडल अस्पताल की छत इसके शुरू होने के डेढ़ महीने में ही रिसने लगी। यह रिसाव ओटी में हो रहा था। शिकायत सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन छत की मरम्मत शुरू कराई। अस्पताल का उद्घाटन मई महीने में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था। लेकिन, इसमें ओपीडी एक जून से शुरू हुई है। इसके डेढ़ महीने के बाद ही छत से पानी का रिसाव होने से अस्पताल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। मॉडल अस्पताल को 29 करोड़ की लगात से तैयार किया गया है। इस अस्पताल में सभी आधुनिक चीजों को लगाने का दावा किया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि छत से पानी के रिसाव के बारे में अस्पताल बनाने वाले संवेदक को जानकारी दे दी गई है। इसे ठीक कराया जा रहा है। उधर, मॉडल अस्पताल में बने एक फीमेल मे...