गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशक समर कैंप का वेतन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। समर कैंप समाप्त होने के डेढ़ महीने बाद भी उनका मानदेय अब तक नहीं मिल सका है। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त है। बीएसए ने कैंप समाप्त होते ही वेतन देने की बात कही थी, मगर बार-बार अनुरोध के बाद भी वेतन जारी नहीं किया गया है। जिले के 194 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में कक्षा छह से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में प्रत्येक स्कूल में एक-एक शिक्षामित्र और एक-एक अनुदेशक की ड्यूटी लगाई गई थी। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा से लेकर पर्यावरण संरक्षण, खेल और मनोंरजक गतिविधियां करवाई गई थीं। कैंप का आयोजन 21 मई से लेकर 10 जून तक किया गया था। इसके लिए छह-छह हजार रूपये का मानदेय दिय...