बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। आंतचरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय से 17 अक्तूबर को तबादला आदेश जारी किया गया। जिसमें प्रदेश भर के तबादला किये गये थे। जिसमें स्थानीय जनपद से भी खरीद आधा दर्जन से अधिक हैं। तबादला आदेश जारी करते समय निदेशक साधना श्रीवास्तव ने तत्काल नवीन तैनाती लेने को निर्देशित किया था। सभी कार्यालय व विभागाध्यक्ष से तत्काल रिलीव करते हुए मानव संविदा पोर्टल पर अपडेट करने को कहा। मगर स्थानीय जनपद से अभी तक रिलीव नहीं किये गये हैं। जिला विकास विभाग के अधिकारी अधिकांश हैं। इसमें प्रीति वर्मा एओ बेसिक शिक्षा बदायूं कार्यालय से फर्रूखाबाद किया गया है। वहीं पंकज श्रीवास्तव बीडीओ आसफपुर कार्यालय से डिप्टी कमिश्नर एडीएम कामर्शियल टैक्स बरेली कार्यालय किया है। इसके अलावा कुमार गौरव बीडीओ इस्लामनगर कार्यालय से जिला विकास अधिकारी बद...