गाजीपुर, जनवरी 15 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। 27 किलोमीटर लंबे ताड़ीघाट रजवाहा में आखिरकार किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर सिंचाई विभाग ने करीब डेढ़ महीने की देरी के बाद पानी छोड़ दिया। रबी सीजन के बीच नहर में पानी आते ही दर्जनों गांवों के किसानों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने राहत की सांस ली। समय पर सिंचाई न हो पाने से गेहूं, चना, मसूर और सरसों जैसी प्रमुख रबी फसलें प्रभावित होने लगी थीं, जिससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही थी। पानी न मिलने के कारण खेतों में खड़ी फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। ऐसे में रजवाहा में पानी छोड़े जाने को किसान "लेट आए, दुरुस्त आए" कहकर संतोष जता रहे हैं। पानी आते ही किसान खेतों की ओर जुट गए और सिंचाई कार्य में तेजी आ गई है। किसानों ने मांग की है कि रजवाहा में पूरी क्षमता से पर्याप्त मात्...