प्रयागराज, मार्च 1 -- डेढ़ महीने से महाकुम्भ में जुटा प्रशासनिक अमला अब अपने पुराने काम पर लौटने लगा है। तहसीलों में लंबे समय बाद शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। हालांकि लोग कम पहुंचे। महाकुम्भ के कारण पूरा प्रशासनिक अमला संगम तट पर ही जुटा था। शहर में भी भीड़ के कारण लोगों का तहसीलों तक जाना मुश्किल हो रहा था, यही कारण है कि पहले और तीसरे शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी नहीं हो सका। अब जबकि महाकुम्भ खत्म हो गया तो अफसर अपने कार्यालयों में बैठे। सदर तहसील में एसडीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। इस दौरान 98 शिकायतें आईं, जबकि आमतौर पर 150 से 200 के बीच लोग तहसील में शिकायत लेकर आते थे। आई शिकायतों में अधिकांश जमीन कब्जे, राजस्व और नगर निगम से जुड़ी रहीं। नगर नगम और लोक ...