श्रावस्ती, अप्रैल 25 -- हरिहरपुररानी, संवाददाता। कोतवाली भिनगा के नई रेवलिया निवासी विवाहिता ने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नई रेवलिया निवासी देवराज वर्मा गुरुवार की रात अपनी रिश्तेदारी में शिवगढ़ कला में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात वह घर लौटा को घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस पर बार बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को भी बुला लिया। लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो उसकी पत्नी सुषमा देवी उम्र करीब 27 वर्ष पंखे के सहारे लटक रही थी। इस पर परिजनों ने मायके व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व...