शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- = बिरियाबाबा मेले में महिलाओं के बैग से लाखों के जेवरात हो गए थे चोरी तिलहर,संवाददाता। बिरियाबाबा मेले में डेढ़ महीने पहले महिलाओं के बैग से चोरी हुए जेवरात के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बदायूं जिले के मूसाझाग के गांव खिलौर निवासी धवराज सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी बहन मिथिलेश कुमारी के साथ 25 सितंबर को तिलहर स्थित बिरियाबाबा मेले में अपने भाई के लड़के की करधनी डलवाने आई थीं। मेले में अधिक भीड़ होने के कारण दोनों बहनों ने अपने सोने के दो मंगलसूत्र, दो चैन, झाले और पांच पैंडल की माला उतारकर पर्स में रख लिए थे और पर्स को उन दोनों ने अपने-अपने बैग में रख लिया था। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब उन्होंने बैग खोलकर देखें तो बैग से जेवरात गायब थे। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन की लेकिन जेवरा...