श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती। थाना सोनवा क्षेत्र की एक नाबालिक किशोरी को एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। सूचना पर सोनवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन किशोरी का पता नहीं लगा सका। थाना सोनवा क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी 15 जुलाई को सुबह चार बजे शौच करने गई थी। तभी विपक्षी रामू पुत्र कन्हैया राम बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया। पीड़ित पिता ने आरोपी रामू पुत्र कन्हैया राम व उसके पिता कन्हैया राम पुत्र संतराम के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन डेढ़ महीने बाद भी पुलिस किशोरी का पता नहीं लगा सकी। पीड़ित पिता ने बताया कि पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई तो आरोपी उसकी पुत्री की हत्या कर देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...