गाजीपुर, जुलाई 4 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के निरहू पूरा गांव में बच्चों के लिए खेल मैदान की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब ग्रामीणों की मांग पर लेखपाल और प्रधान प्रतिनिधि द्वारा नोबल स्कूल के पास शहीद दादा की मजार के निकट भूमि की पैमाइश की गई है। इस दौरान डेढ़ बीघा जमीन को खेल मैदान के लिए चिन्हित किया गया है और सीमा को चिन्हित करने के बाद खूटा लगा दिया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिराम यादव ने बताया कि बरसात के मौसम के बाद इस जमीन पर मिट्टी भरवाई जाएगी, जिससे बच्चों के लिए एक उपयुक्त खेल मैदान तैयार हो जाएगा। यह कदम गांव के बच्चों के लिए खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...