पटना, नवम्बर 20 -- दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में गुरुवार की दोपहर डेढ़ बीघा जमीन के लिए भतीजे ने चाचा को गोलियों से भून डाला। तीन गोली लगने से अनिल शर्मा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। अनिल शर्मा दिव्यांग थे और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में पुलिस ने आरोपित भतीजा प्रियदर्शन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आरोपित के पास से वारादत में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया गया है। लाला भदसारा गांव निवासी अनिल शर्मा ने शादी नहीं की थी। लिहाजा उनकी कोई संतान नहीं है। पुस्तैनी जमीन को लेकर अनिल शर्मा का भतीजा प्रियदर्शन शर्मा से विवाद चल रहा था। भतीजे की नजर चाचा के करीब डेढ़...