शामली, जून 14 -- जिले में रक्तदाता की कमी नहीं है साल में जिले भर में सैकड़ों कैंप आयोजित किए जाते है जिसमें रक्तदाता बढ़चढ़कर भाग लेते है, लेकिन जिलेभर की 16 लाख की आबादी के लिए सरकारी ब्लड बैंक अभी तक नहीं खुला है। अब जिला बने भी डेढ़ दशक हो गया लेकिन ब्लड बैंक नहीं खुला है। हालांकि अब ब्लड बैंक खुलने का रास्ता खुल गया है, लेकिन अभी भी इसमें छह से सात माह का समय लगेगा। जिले की आबादी 16 लाख से अधिक पहुंच गई, लेकिन स्वास्थ्य सेवा का अहम हिस्सा ब्लड बैंक अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल को भी बने हुए छह साल हो गए है लेकिन यह भी ब्लड बैंक के ही चल रहा है। इसके अलावा आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है 134 उपकेंद्र है। इनमें कोई खून की आवश्यकता वाला मरीज आ जाए तो विभागीय स्तर पर खून मुहैया कराने की कोई स...