सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- पिपराही। प्रखंड के कुअमा पंचायत के बकटपुर गांव को नारायणपुर गांव से जोड़ने वाला पुल डेढ़ दशक से अर्द्धनिर्मित अवस्था में पड़ा हुआ है। बागमती नदी की पुरानी धारा में डेढ़ दशक पूर्व इसका निर्माण शुरू हुआ। किन्तु केवल पुल का पाया बनने के साथ ही आगे का निर्माण ठप हो गया। इस पुल का निर्माण होते देख बकटपुर गांव के लोगों में एक उम्मीद जगी कि वे अब एक दूसरे गांव में सहजता से आ जा सकेंगे। लेकिन इस इलाके के लोगों के लिए यह पुल केवल सपना बनकर रह गया। पानी के कम हो जाने पर यहां के लोग पैदल किसी तरह आते-जाते हैं। किन्तु बाढ़ एवं बरसात के दिनों में इस होकर आवागमन पूर्णतः ठप हो जाता है। इधर, बनवीर गांव से नारायणपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कराया गया गया है। और इसी बागमती नदी की पुरानी धारा होकर छोटे पुलिया के साथ सङक बनी है। इस स...