गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। जेमिनी गार्डेनिया सोसाइटी के पास बनी सर्विस लेन पर कब्जे का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कब्जा हटवाकर 36 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग कराई थी, ताकि सोसाइटी सीधे देवरिया-गोरखपुर फोरलेन से जुड़ सके। लेकिन सोसाइटी द्वारा फोरलेन पर विधिवत रास्ता न खोले जाने और सर्विस लेन का पर्याप्त उपयोग न किए जाने से यह प्रयास फिर से निष्फल साबित हो गया। इंटरलाकिंग सर्विस लेन पर एक बार फिर 15 की संख्या में अस्थाई रूप से कुछ लोगों ने कब्जा कर डेरा डाल लिया है। तकरीबन डेढ़ दशक से जेमिनी गार्डेनिया सोसाइटी के सर्विस लेन पर अवैध कब्जा था। काफी प्रयास के बाद प्राधिकरण अतिक्रमण हटाकर इंटरलाकिंग टाइलें लगाई। फर्म नेअप्रैल में ही काम पूरा कर लिया। लेकिन सर्विस रोड निर्माण के बावजू...