कटिहार, दिसम्बर 31 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोकर पंचायत के वार्ड संख्या तीन पल्सर गांव में डेढ़ दर्जन परिवार के आवागमन के लिए अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम के द्वारा मंगलवार के दिन रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलसा गांव के डेढ़ दर्जन परिवार को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। आवागमन के लिए रास्ते में गांव के ही कई व्यक्तियों के द्वारा रास्ते पर टाटी लगा दिया गया था। इस बाबत डेढ़ दर्जन परिवार के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। लोगों के द्वारा किए गए शिकायत तथा जिलाधिकारी के आदेश के बाद अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम के द्वारा मंगलवार के दिन देर शाम तक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि अब पलसा गांव के करीब डेढ़ दर्जन परिवार को घर से निकल...