जामताड़ा, मई 17 -- डेढ़ दर्जन युवाओं ने सीएचसी में किया रक्तदान कुंडहित प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुंडहित मुख्यालय सहित आसपास के गांव के डेढ़ दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया। जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 17 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा रमानी ने दी। मौके पर डॉ रमानी ने बताया कि मानव हित में सभी लोगो विशेष कर युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में संग्रहित रक्त जरूरतमंद लोगों को काम आता है। कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति को कोई परेशानियां समस्या नहीं...