संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि से नदी की धारा और एमबीडी महाबांध के बीच बसे डेढ़ दर्जन गांवों के चारो तरफ नदी का पानी पहुंच चुका है। गांवों को महाबांध से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से डूब रहे हैं। नदी और महाबांध के बीच पानी भर जाने से धान की फसलें डूब चुकी हैं। वहीं पशुओं का हरा चारा पानी में डूब गया है जिससे पशु पालकों के समक्ष चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। नदी का बढ़ता जलस्तर देख मांझवासी चिन्तित नजर आ रहे है। हालांकि नदी का जलस्तर 24 घंटे से 79.100 मीटर पर पहुंच कर स्थिर बना है। इससे थोड़ी राहत है। इस वर्ष बारिश के मौसम में सरयू नदी के जलस्तर में पहली बार वृद्धि हुई है। चार दिन पूर्व तक नदी का पानी बिलकुल धारा में सिमटा था लेकिन बीते 4 ...